CCC Online Test
01. इंटरनेट पर किये जाने वाले कार्य को क्या कहते हैं?
02. इंटरनेट एक्सप्लोरर क्या होता है?
03. इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइटों पर जाकर उनकी सेवाऍ किसकी मदद से ली जाती हैं।
04. एक बिल्डिंग या ऑफिस के भीतर के नेटवर्क को क्या कहते हैं?
05. इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिये सर्च इंजन प्रयोग करते हैं?
06. वेबसाइट को नेविगेट करने के लिए यूजर को ब्राउजर में क्या प्रवेश करना होता हैं।
07. विश्व का पहला सर्च इंजन कौन सा था?
08. इन्टरनेट पर प्रयोग होने वाला स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल कौन सा हैं?
09. इन्टरनेट पर विशेष सूचना से सम्बन्धित परिणाम प्राप्त करने के लिए Search Engine प्रयोग होता हैं।
10. किस वेब सर्च इंजन का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता हैं?
11. .कॉम (.com) डोमेन एक्सटेंशन किस प्रकार की वेबसाइट को सूचित करता हैं?
12. आईएसपी (ISP) का क्या मतलब होता हैं?
13. ब्राउजर वह प्रोग्राम होता हैं, जो वेब रिसोर्सेस के लिए प्रवेश मार्ग प्रदान करते हैं।
14. इंटरनेट पर किसी विशिष्ट विषय पर चर्चा को क्या कहा जाता हैं?
15. किसी वेब पेज के एड्रेस के बाद क्या होता हैं?
16. इन्टरनेट से जुड़े कम्प्यूटरों की पता देने वाली प्रणाली को क्या कहा जाता हैं?
17. वेब प्रोग्रामिंग से रिलेटेड लैंग्वेंज जिसका प्रयोग वेब पेज बनाने में होता है उसे क्या कहते है?
18. सॉफ्टवेयर प्लग-इन के लिए प्रथम ब्राउजर कौन सा हैं?
19. कम्प्यूटर से इन्टरनेट पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करना चैटिंग कहलाता हैं
20. शेयरवेयर प्रयोग के लिये रजिस्टर्ड सॉफ्टवेयर है जो ट्रायल पीरियड के लिये उपलब्ध होता है
21. इन्टरनेट का स्वामी कौन हैं?
22. नेटवर्क में जुड़े कम्प्यूटरो के बीच डेटा के आदान-प्रदान के नियम क्या कहते है?
23. दो या अधिक कम्प्यूटरो को जोड़ा जाता हैं ताकि वे एक-दूसरे से संचार और सूचना का आदान-प्रदान कर सकें, उसे नेटवर्क कहते है
24. एक नोड जो दूसरी नोड से संसाधनों का आदान-प्रदान करती हैं, उसे क्या कहते है?
25. नेटवर्क कम्प्यूटरो की व्यवस्था को क्या कहते हैं?
26. वह कौन सा डिवाइस या सॉफ्टवेयर होता है जो नेटवर्क को बाहरी हमले से बचाता हैं?
27. इंटरनेट का विकास 1969 में हुआ था, जब संयुक्त राष्ट्र ने एक परियोजना पर धन लगाया, जिसने नेशनल कम्प्यूटर नेटवर्क का विकास किया, उसे क्या कहते है?
28. सर्चिंग इंटरनेट की सबसे लोकप्रिय गतिविधि हैं।
29. यूआरएल प्रोग्राम वेब संसाधनों तक पहुँचने की सुविधा उपलब्ध कराता हैं।
30. यदि एक कंप्यूटर अन्य कंप्यूटरों को सेवाएं उपलब्ध कराता हैं तो उसे किस रूप में जाना जायेगा
31. इंटरनेट पर अनेक लोग अपनी व्यक्तिगत वेब साइट्स बनाते हैं, जिसे वेब लॉग्स या ब्लॉग्स कहते हैं
32. आपके सर्च अनुरोध को स्वयं ही अनेक सर्च इंजनो में दर्ज करने वाला प्रोग्राम क्या कहलाता हैं।
33. इलेक्ट्रॉनिक कैश इंटरनेट पर, परम्परागत कैश के समान होता हैं।
34. किसी वेबसाइट से अपनी सुबिधानुसार डाटा को सर्च कर यूजर के समय की बचत करता हैं उसे क्या कहते है?
35. यदि आप ‘’http://www.nielit.org’’ url को टाईप करते हैं, तो उसमें ‘.org’ सूचित करता हैं कि यह एक संगठन संबंधी वेब साईट हैं।
36. वर्ल्ड वाइड वेब में किसी विशिष्ट विषय को ढूंढने के लिए Search Engine और Index को प्रयोग करते हैं।
37. जब आप एक टॉपिक के लिए सर्च इंजन का प्रयोग करते हैं तो उसके द्वारा खोजी गई सूचना एक डाटाबेस के जैसे ढ़ांचे में संगठित हो जाती हैं
38. डोमेन नाम के पीछे डॉट के बाद आने वाले आखरी भाग को क्या कहा जाता हैं।
39. यूआरएल क्या मतलब होता हैं?
40. कनेक्टिविटी का मूल सिद्धांत लोगों और संसाधनों से जुड़ने के लिए कम्प्यूटर नेटवर्क का उपयोग करना होता हैं।
41. ब्लूटूथ रेडियो तरंग सूचना संचारण प्रणाली का एक प्रकार हैं जो लगभग कितनी दूरी के लिए बेहतर होता हैं?
42. TCP/IP का विस्तृत रूप क्या होता हैं?
43. पोर्टल शब्द किससे जुड़ा होता हैं?
44. ई-कॉमर्स का क्या तात्पर्य होता हैं?
45. इन्टरनेट साइट का मुख्य पृष्ठ क्या कहलाता हैं?
46. एसएमटीपी (SMTP) प्रोटोकॉल का प्रयोग इंटरनेट पर ई-मेल भेजने के लिए होता हैं।
47. सुरक्षात्मक अवरोधक जो निजी नेटवर्क एवं इन्टरनेट के बीच होते हैं, उन्हें क्या कहते है?
48. ई-कॉमर्स में भुगतान किसके सामान्यतः साइबर कैश के द्वारा किया जाता हैं
49. रिंग नेटवर्क में केंद्रीय कम्प्यूटर अनुपस्थित होता हैं
50. किस नेटवर्क में कम्प्यूटर आपस में एक गोले में जुड़े होते हैं?
0 Comments