01. LibreOffice Calc में by default कितनी sheet Open होती हैं?
02. LibreOffice Calc में प्रिंट प्रीव्यू की shortcut key क्या है?
03. LibreOffice Calc में फंक्शन किस Symbol से शुरु होता है ?
04. LibreOffice Calc में फंक्शन इंसर्ट करने की शॉर्टकट की है ?
05. LibreOffice Calc में COS, EVEN, FACT, EXP किस कैटेगरी के फंक्शन हैं?
06. सेल को एडिट मोड में करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं ?
07. LibreOffice Calc में टाइम इंसर्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं ?
08. LibreOffice Calc में Cell फॉर्मेटिंग के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं ?
09. LibreOffice Calc में Merge Cells कमांड किस मेनू में पाया जाता है ?
10. LibreOffice Calc में अगर सेल से बड़ी वैल्यू होती है तो क्या मान आता है?
11. किसी सेल में नंबर को टेक्स्ट के रूप में इंटर करने के लिए कौन सा Symbol प्रयोग करते हैं ?
12. LibreOffice Calc में $A$5 किस प्रकार का सेल रिफरेन्स है ?
13. LibreOffice Calc में कुल कितने कॉलम होते हैं?
14. पूरे रो को सेलेक्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं?
15. पूरे कॉलम को सेलेक्ट करने के लिए किस शॉर्टकट Key का प्रयोग करते हैं ?
16. LibreOffice में कमेंट के लिए किस shortcut key का प्रयोग करते हैं?
17. Function Pre-define formula होते है जो स्वत: गणना का कार्य करते है ?
18. LibreOffice Calc में किसी नंबर को करेंसी फॉर्मेट में बदलने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं?
19. LibreOffice Calc में क्लियर डायरेक्ट फोर्मटिंग ने की शॉर्टकट की क्या होती है ?
20. LibreOffice Calc में नेम बॉक्स कहां होता है?
21. Calc में अगली सीट में जाने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं?
22. LibreOffice Calc में किसी सेल का एड्रेस कहां दिखाई देता है?
23. Calc में लास्ट सेल का एड्रेस क्या होता है
24. LibreOffice Calc में पूरे सीट को सिलेक्ट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करेंगे?
25. पहले वाली वर्क शीट पर जाने के लिए हम किस शॉर्टकट कुंजी प्रयोग करते है?
26. LibreOffice Calc में पिछले सेल में जाने के लिए कौन सी कुंजी का प्रयोग करते हैं?
27. फॉर्मूला =if(C2>=10,“Good“,“Bad") का परिणाम क्या होगा, जहां C2 = 9
28. LibreOffice Calc में आखरी कॉलम का क्या नाम है?
29. Formulas में Cell रेंज को अलग करने के लिए किस Symbol का प्रयोग होता है ?
30. LibreOffice Calc में फार्मूला Error होने पर कौन सा Symbol दिखाई देता है?
31. =round(25.75,-1) का क्या मान आएगा ?
32. LibreOffice Calc में =a1/b1 का मान क्या होगा ?, यदि a1=(10*20) तथा b1=(4*5) हो Ex- =(10*20)/(4*5)
33. जब डॉलर चिन्ह ($) Cell address में आता हैं तो क्या होता हैं?
34. =Product(7, 8) का क्या मान होगा?
35. =mod(20, -3) का मान होगा?
36. किसी सेल को कैसे एडिट कर सकते हैं?
37. पहला Spreadsheet Software कौन सा है ?
38. एक सेल में अधिकतम कितने कैरेक्टर रख सकते हैं?
39. चार्ट पर स्थित बॉक्स जो प्रत्येक रिकार्ड का नाम रखता हैं ——————– कहलाता हैं।
40. एक cell address का उदाहरण हैं।
41. कौन सा एक Formula का उदाहरण हैं।
42. G2 से M12 तक का सेल रेफरेंस क्या होगा?
43. सेल्स को एक समूह में करने की शॉर्टकट क्या है ?
44. सेल्स को Ungroup करने की shortcut key क्या है ?
45. Fill cells down की शॉर्टकट key क्या है ?
46. Calc में 'Shift + F3' Cycle Case की शॉर्टकट कुंजी है।
47. ROUND (285.75, -2) का मान 200 होगा
48. LibreOffice Calc स्प्रेडशीट में केवल एक Sheet हो सकती है?
49. LibreOffice Calc, Cell में नंबर लेफ्ट एलाइन और अल्फाबेट राइट अलाइन होता है
50. LibreOffice Calc में by default फाइल sheet-1 नाम से सेव होता है?
0 Comments