CCC Online Test in Hindi | सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट सेट - 19


CCC Online Test 30 Questions in Hindi


01. रोबोटिक्स में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का बहुतायत उपयोग होता है


--- Answer is----> A) सत्य

02. लिब्रे ऑफिस कैल्क में निम्न में से कौन सा एक सेल का वैलिड एड्रेस नही है




--- Answer is-----> C) 6B

03. एशियन टाइपोग्राफी पेज _________में भी उपलब्ध है




--- Answer is-----> D) ग्राफिक्स स्टाइल और प्रेजेंटेशन स्टाइल

04. कैल्क में नया कॉलम इन्सर्ट करते समय इनमे से कौन सा उपलब्ध नही है




--- Answer is-----> A) इन्सर्ट कॉलम below

05. ब्लॉकचेन में ब्लाक किस क्रम में जुड़े होते है?




--- Answer is-----> A) पिछले ब्लाक के पीछे

06. विंडोज 10 में प्रॉपर्टी के किस टैब को चुनकर प्रिंटर को साझा किया जा सकता है?




--- Answer is-----> C) शेयरिंग

07. POS आर्किटेक्चर का टेस्ट करने के लिए कितने घटकों की आवश्यकता होती है?




--- Answer is-----> B) 3

08. ईथरनेट इनमे से किस एक्सेस तकनीक का उपयोग करता है?




--- Answer is-----> C) CSMA/CD

09. वर्डप्रेस एक ________ है




--- Answer is-----> C) कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम

10. आप सभी स्लाइड में बैकग्राउंड इमेज को जोड़कर एक समान उपस्थिति कैसे बना सकते है?




--- Answer is-----> B) स्लाइड मास्टर को एडिट करके

11. RTGS के लिए प्रत्येक लेन-देन का निर्धारित अधिकतम सेवा शुल्क है?




--- Answer is-----> C) रू 55

12. देश में कितने पासपोर्ट सेवा केंद्र है?




--- Answer is-----> D) 37

13. कंप्यूटर प्रोग्राम का नाम क्या है जो मानव की विचार प्रक्रियाओ का अनुसरण करता है?




--- Answer is-----> C) एक्सपर्ट सिस्टम

14. मोबाइल फोन को संचालित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम एक _______है?




--- Answer is-----> B) एम्बेडेड OS

15. निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्शन कमेंट के अंतर्गत नही आता है?




--- Answer is-----> D) रिप्लाई एंड डिलीट कमेंट

16. क्लाउड कंप्यूटिंग में क्लाउड का अर्थ इन्टरनेट स्टोरेज से सम्बंधित है


--- Answer is-----> A) सत्य

17. CUI का फुल फॉर्म क्या है?




--- Answer is-----> C) करैक्टर यूजर इंटरफेस

18. एचटीटीपी पोर्ट 80 पर काम करता है


--- Answer is-----> A) सत्य

19. एक वेबसाइट किसका कलेक्शन होता है?




--- Answer is-----> C) वेब पेज का

20. माउस एक लोकेटिंग डिवाइस होता है


--- Answer is-----> B) असत्य

21. भारतीय नागरिको के लिये पैन इंडिया सेवाओं का उपयोग करने के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करता है?




--- Answer is-----> C) UMANG

22. इन्टरनेट पर हर कंप्यूटर सिस्टम में एक डोमेन नेम और डोमेन एड्रेस दोनों होते है


--- Answer is-----> B) असत्य

23. वह एप्लीकेशन जहाँ RPA का यूज नही किया जा सकता है




--- Answer is-----> C) PO और invoice मैच करने में

24. STL क्या होता है?




--- Answer is-----> B) स्टीरियोलिथोग्राफी के लिए एक संक्षिप्त नाम

25. रोम की क्या विशेषता उसे उपयोगी बनाती है?




--- Answer is-----> B) रोम में डाटा विद्युत् सप्लाई न होने पर ही बना रहता है

26. सप्लाई चेन मैनेजमेंट और EDI दोनों B2B मॉडल एप्लीकेशन है


--- Answer is-----> B) असत्य

27. फॉण्ट स्पेसिंग में निम्न में से कौन सा उपलब्ध नही है?




--- Answer is-----> B) Loosely

28. बड़े नेटवर्क के लिए नेटवर्क टोपोलॉजी है




--- Answer is-----> A) स्टार

29. एक वैध ट्विटर हैंडल कौन सा है?




--- Answer is-----> C) @learn

30. लिब्रे ऑफिस कैल्क स्प्रेडशीट को प्रिंट करते समय, निम्न में से कौन एक प्रिंट डायलॉग बॉक्स के लेआउट मेनू का विकल्प नही है?




--- Answer is-----> D) Left to right, then top

Post a Comment

0 Comments