CCC Previous Paper July 2021 | | सीसीसी मॉडल पेपर 2021


हैलो स्टूडेंट्स, 
कैसे है आप, आशा है आपलोग खूब अच्छे और स्वस्थ होंगे

आप CCC और O Level कोर्स की ऑनलाइन तैयारी और नोट्स के लिए आप बहुत अच्छी वेबसाइट www.itcomputerguruji.com पर पधारे है आपका स्वागत है ऐसे ही रेगुलर पढ़ते रहिये -
नीचे जुलाई २०२१ माह में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न है एक बार ध्यान से अवश्य पढ़े -

CCC PREVIOUS PAPER 


डिजीलाकर में अधिकतम कितने साइज का डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते है?
What is the maximum size of document that can be uploaded in DigiLocker?

A)  25 Mb
B)  20 Mb
C)  15 Mb
D)  10 Mb

Right Answer :  D)  10 Mb

एकीकृत परिपथ का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
Who invented Integrated Circuit?

A)  Ronald Rivest
B)  Jack Kilby
C)  Blaise Pascal
D)  Alan Turing

Right Answer :  B)  Jack Kilby

सामान्यतः फाइल कहाँ होती हैं?
Where are the files usually?

A)  Register
B)  Cache
C)  Hard disk
D)  RAM

Right Answer :  C)  Hard disk

डिजीलाकर पर कौन सी फाइल अपलोड नहीं कर सकते है?
Which File Cannot Be Uploaded On DigiLocker?

A)  .mp4
B)  .jpeg
C)  .pdf
D)  .png

Right Answer :  A)  .mp4

Paytm ने इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से कौन सा उत्पाद लांच किया?
Which product did Paytm launch through its electronic platform?

A)  Silver
B)  Gold
C)  Platinum
D)  Copper

Right Answer :  C)  Platinum


निम्न में से वर्ल्ड का सबसे बड़ा हडूप क्लस्टर्स कौन सा है?
Which of the following is the world largest Hadoop Clusters?

A)  Yahoo
B)  Facebook
C)  Cloudera
D)  None

Right Answer :  B)  Facebook

निम्न में से कौन सी वेबसाइट है जो मित्रों और संबंधियों के साथ नेटवर्क बनाने में सहायता करती है?
Which of the following are the websites that help us to network with friends and relatives?

A)  Social Networking sites 
B)  Blogging
C)  E-commerce
D)  None

Right Answer :  A)  Social Networking sites 

आधार नंबर के साथ किस बैंक ने पहला रुपे-एटीएम और माइक्रो एटीएम कार्ड लांच किया था?
Which bank launch first Rupay ATM and Micro ATM with Aadhar number?

A)  State Bank of India
B)  Bank of India
C)  ICICI Bank
D)  HDFC Bank

Right Answer :  B)  Bank of India

ईथरनेट केबल का प्रयोग निम्न में से कहाँ पर होता है?
Where is ethernet cable used for networking?

A)  Local Area Network
B)  Metropolitan Area Network
C)  Wide Area Network
D)  None of the above

Right Answer :  A)  Local Area Network

यूजर का नाम और ईमेल पासवर्ड होना चाहिए?
The Username and email password should be?

A)  All in capital letter
B)  All in small letter
C)  Unique and strong
D)  No use of numbers

Right Answer :  C)  Unique and strong

Postinfo, निम्न में से किससे सम्बंधित है?
Postinfo is related to which of following?

A)  Banking
B)  Commercial
C)  Post
D)  Travelling

Right Answer :  C)  Post

USSD किस प्रदौगिकी के लिए वैश्विक प्रणाली है?
USSD is a global system for which technology?

A)  Internet communication
B)  Mobile GSM
C)  Mobile CDMA
D)  Landline phone

Right Answer :  B)  Mobile GSM

सेल में सूत्र को संपादित करने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?
Which key is used to edit formula in a cell?

A)  F4
B)  F3
C)  F2
D)  F1

Right Answer :  C)  F2

ट्विटर पर ट्वीट करते समय हैशटैग (#) का उपयोग किस लिए किया जाता है?
What is the use of hashtag (#) when posting tweets on twitter?

A)  हैशटैग का उपयोग कीवर्ड को चिन्हित करने के लिए किया जाता है, यह विशेष विषयों पर ट्वीटस की खोज करते समय मदद करता है 
B)  हैशटैग का उपयोग उस खाते के यूजरनेम को इंगित करने के लिए किया जाता है, जिससे ट्वीट किया जा रहा है 
C)  इसका उपयोग किसी अन्य यूजर के नाम को इंगित करने के लिए किया जाता है 
D)  हैशटैग का उपयोग एंग्री एक्सप्रेशन को बताता है 

Right Answer :  A)  हैशटैग का उपयोग कीवर्ड को चिन्हित करने के लिए किया जाता है, यह विशेष विषयों पर ट्वीटस की खोज करते समय मदद करता है 

इन्टरनेट एड्रेस कितने बाइट्स का होता है ?
How many bytes is an internet address?

A)  4
B)  6
C)  8
D)  2

Right Answer :  B)  6

जब कोई सर्वर डाउन होता है तो यह किस प्रकार की नेटवर्क समस्या होती  ?
When a server is down what kind of network problem is it?

A)  Performance
B)  Security
C)  Capacity
D)  Reliability

Right Answer :  D)  Reliability

लिनक्स में 'whatis' कमांड का उपयोग एक-पंक्ति मैनुअल पेज विवरण प्राप्त करने के लिए किया जाता है
'whatis' command in Linux is used to get a one-line manual page descriptions

A)  True
B)  False

Right Answer :  A)  True

फॉण्ट कलर को बदलते समय लिब्रेऑफिस राइटर में, निम्नलिखित में से कौन सा कलर कोडिंग स्कीम नही है?
Which one of the following is not a color coding scheme in LibreOffice Writer while changing the font color?

A)  RGB
B)  CMYK
C)  HSB
D)  WXY

Right Answer :  D)  WXY

वीआर का क्या मतलब है ?
What does VR mean?

A)  Virtual Reality
B)  Vocal Ratio
C)  Virtual Response
D)  Vital Response

Right Answer :  A)  Virtual Reality

किसी नेटवर्क में यूजर्स की संख्या नेटवर्क के, निम्न में से किस पर प्रभाव डालती है?
The number of users on a network has the greatest impact on which of the following networks?

A)  Reliability
B)  Security
C)  Performance
D)  None

Right Answer :  C)  Performance

डिलीट की गई ईमेल ट्रैश फोल्डर में कितने दिनों तक स्टोर रहती है?
How long are deleted emails stored in the Trash folder?

A)  10 Days
B)  20 Days
C)  30 Days
D)  1 Year

Right Answer :  C)  30 Days

Google Chrome को फुल स्क्रीन मोड पर देखने के लिये किस शार्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जायेगा?
Which shortcut keys will be used to view Google Chrome in full screen mode?

A)  F11
B)  F12
C)  Ctrl+F12
D)  F8

Right Answer :  A)  F11

UPI का उपयोग एक दिन में कितने घंटे कर सकते हैं?
How many hours can we use UPI in a day?

A)  11
B)  12
C)  23
D)  24

Right Answer :  D)  24

wmp का पूर्ण रूप है?
wmp Stands For?

A)  Window Media Player
B)  Window Manage Program
C)  Window Miniplex Player
D)  None

Right Answer :  A)  Window Media Player


-------------------------------------------------------------------

डिअर स्टूडेंट्स, आपको ये प्रश्न कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इसे Whatsup, फेसबुक और टेलीग्राम के माध्यम से अपने सीसीसी (CCC) करने वाले दोस्तों को भी शेयर करे 

Post a Comment

0 Comments