CCC Previous Paper October 2021 | सीसीसी मॉडल पेपर अक्टूबर 2021

CCC Previous Paper IT COMPUTER GURUJI


हैलो स्टूडेंट्स, 
कैसे है आप, आशा है आपलोग खूब अच्छे और स्वस्थ होंगे

आप CCC और O Level कोर्स की ऑनलाइन तैयारी और नोट्स के लिए आप बहुत अच्छी वेबसाइट www.itcomputerguruji.com पर पधारे है आपका स्वागत है ऐसे ही रेगुलर पढ़ते रहिये -
नीचे October 2021 माह में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न है एक बार ध्यान से अवश्य पढ़े -

CCC PREVIOUS PAPER 

SLIP (सीरियल लाइन इंटरनेट प्रोटोकॉल) पीपीपी से बेहतर है?
SLIP (Serial Line Internet Protocol) better than PPP?
a) True
b) False
 
Ans: a) True

बिना किसी थकान या त्रुटि के लगातार काम करना कंप्यूटर की किस विशेषता को दर्शाता है?
Working continuously without any fatigue or error refers to which feature of the computer?
a) Speed
b) Diligence
c) No IQ
d) None

Ans. b) Diligence

निम्नलिखित में से दो हजार रुपए के नोट की लंबाई और चौड़ाई कितनी होती है?
What is the length and breadth of two thousand rupee note among the following?
a) 66x146 mm
b) 66x166mm
c) 66x156 mm
d) 65x166mm
 
Ans: b) 66x166mm

Rd कमांड और Rmdir कमांड दोनों एक समान हैं?
Are both RD command and RMDIR command same?
a) True
b) False

Ans: a) True

निम्नलिखित में से कौन डिजिटल लेनदेन के अंतर्गत आता है?
Which of the following comes under digital transactions?
a) UPI
b) Bank Transaction
c) Transaction via Debit Card
d) None

Ans: a) UPI

कीलॉगर एक स्पाइवेयर है?
Keylogger is a spyware?
a) True
b) False

Ans: a) True (october 2021 ccc paper)

निम्न में से किसको POS का उपयोग करके ट्रैक नहीं किया जा सकता है?
Which of the following cannot be tracked using POS?
a) Promotions
b) Pricing Accbrad
c) Inventory Changes
d) Gross Revenue

Ans. a) Promotions

निम्नलिखित में से किस कुंजी का उपयोग फ़ाइल नाम संपादित करने के लिए किया जाता है?
Which of the following keys is used to edit a file name?
a) Shift + F2
b) F4
c) F2
d) Ctrl + F2
 
Ans: c) F2

निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर इनपुट डिवाइस वीडियो कॉन्फ्रेंस को सक्षम करने के लिए उपयोग किया जाता है?
Which of the following computer input devices is used to enable video conference?
a) आवाज की पहचान
b) वेबकैम
c) डिजिटल कैमरा
d) माइक्रोफोन
 
Ans: b) वेबकैम

निम्नलिखित में से ईमेल संदेश के मुख्य भाग में क्या होता है?
Which Of The Following Contains The Body Of The Email Message?
a) Image
b) Both Image And Text
c) Only Image
d) Text
 
Ans: b) Both Image And Text

हम लिब्रे ऑफिस राइटर में स्पेसिंग (शब्दों के बीच गैप को बढ़ा या घटा सकते हैं) को एडिट कर सकते हैं?
Can we edit the spacing (increase or decrease the gap between words) in LibreOffice writer?
a) True
b) False
 
Ans: a) True (www.itcomputerguruji.com)

क्या हम लिब्रे ऑफिस इंप्रेस से टेम्प्लेट स्टाइल हटा सकते हैं?
Can we remove template style from LibreOffice Impress?
a) True
b) False
 
Ans: a) True

किसी भी मेनू का सही उपयोग करने के लिए एक उपयोगकर्ता को इच्छुक कार्य का ज्ञान होना आवश्यक है?
In Order To Use Any Menu Correctly,  A User Needs To Have Knowledge Of The Desired Function?
a) True
b) False
 
Ans: a) True

निम्नलिखित में से अलीबाबा के संस्थापक कौन है?
Who among the following is the founder of Alibaba?
a) मार्क जुकरबर्ग
b) सुंदर पिचाई
c) जैक मा
d) बिल गेट्स
 
Ans: c) जैक मा

SAS का पूरा नाम क्या होता है?
What is the full name of SAS?
a) Simple Animated System
b) Super Advertising System
c) Statistical Analysis System
d) Smart Augmented System
 
Ans: c) Statistical Analysis System

निम्न में से मोबाइल के लिए बनाया गया Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम कौनसा है?
Which of the following is the Ubuntu operating system designed for mobile?
a) UbuntuTouch
b) Ubuntu 1.0
c) Ubuntu 2.0
d) None Of These
 
Ans: a) UbuntuTouch

हम डिस्प्ले सेटिंग से टेक्स्ट का आकार बदल सकते हैं?
Can we change the text size from display setting?
a) True
b) False
 
Ans: a) True

मोहक विज्ञापन (Enticing Ads) पर क्लिक करने से हमे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है?
We may have to face trouble by clicking on enticing ads?
a) True
b) False
 
Ans: b) False

निम्नलिखित में से किस का उपयोग विंडोज़ 10 में फाइल को स्टार्ट मेनू में पिन करने के लिए करते है?
Which of the following is used to pin a file to the start menu in windows 10?
a) पिन टू स्टार्ट मेन्यू
b) पिन टू टास्कबार
c) पिन टू डेस्कटॉप
d) पिन टू नोटिफिकेशन
 
Ans: a) पिन टू स्टार्ट मेन्यू

लिब्रे ऑफिस कैलक में किसी वैल्यू को हाईलाइट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key to highlight a value in LibreOffice Calc?
a) Ctrl + 6
b) Ctrl
c) Ctrl + 8
d) Ctrl + F1

Ans: c) Ctrl + 8

निम्नलिखित में से किसके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भुगतान किया जाता है?
International payments are made by which of the following?
a) IMPS
b) NEFT
c) RTGS
d) SWIFT
 
Ans: d) SWIFT

निम्न में से कौनसा OS नहीं है?
Which of the following is not an os?
a) Pam
b) Mango
c) Android
d) Los
 
Ans: b) Mango (ccc model paper 2021)


पी. ओ. एस. सिस्टम की सेवा के उपयोग के लिए निम्न में से किस की आवश्यकता नहीं होती है?
POS which of the following is not required to use the service of the system?
a) Account Number
b) Pin
c) Internet
d) Debit/credit Card

Ans: b) Pin

निम्नलिखित में से 100 रूपये के नोट का आकर कौनसा है?
Which Of The Following Is The Size Of Rs 100 Note?
a) 142mm X 66mm
b) 150mm X 66mm
c) 166mm X 66mm
d) None
 
Ans: a) 142mm X 66mm

निम्नलिखित में से कौन आभासी वास्तविकता का हिस्सा नहीं है?
Which of the following is not a part of virtual reality?
a) Sensory
b) Feedback Immersion
c) Interactivity
d) Augmentation
 
Ans: d) Augmentation

निम्नलिखित में से किस कोड का इस्तेमाल Imei नंबर जानने के लिए किया जाता है?
Which of the following codes is used to find the IMEI number?
a) *#06#
b) *06
c) #*66#
d) #06#
 
Ans: a) *#06#

DigiLocker के संदर्भ में जारीकर्ता की भूमिका क्या होती है?
What is the role of the issuer in terms of DigiLocker?
a) सरकार को ई-दस्तावेज जारी करता है
b) नागरिकों को रसीद जारी करना
c) नागरिकों को ही ई-दस्तावेज जारी करना
d) नागरिकों को मुद्रित दस्तावेज जारी करना

Ans: c) नागरिकों को ही ई-दस्तावेज जारी करना

फार्मूला =product(2, sum(5,7)) का मान क्या होगा?
What will be the value of the formula =product (2, sum (5, 7))?
a) 12
b) 24
c) 36
d) 48
 
Ans: b) 24

Amazon द्वारा प्रदान की गई क्लाउड सेवा का नाम क्या है?
What is the name of the cloud service provided by Amazon?
a) Cortana
b) ACS
c) AWS
d) Google Assistant
 
Ans: c) AWS

एंड्राइड पर टेलीग्राम एप कब लांच किया गया था?
When was the telegram app launched on android?
a) अक्टूबर 2013
b) अगस्त 2013
c) सितम्बर 2013
d) इनमे से कोई नहीं
 
Ans: a) अक्टूबर 2013

एक नेटवर्क में बैंडविथ का क्या अर्थ होता है?
What is meant by bandwidth in a network?
a) नेटवर्क में प्रयुक्त IP की कक्षा
b) कंप्यूटर में पोर्ट नहीं
c) नेटवर्क में कनेक्टेड कंप्यूटर
d) कम्युनिकेशन चैनल की ट्रांसमिशन क्षमता
 
Ans: d) कम्युनिकेशन चैनल की ट्रांसमिशन क्षमता

निम्न में से किस ऑप्शन के माध्यम से हम प्रत्येक वस्तु के लिए समय निर्धारित कर सकते है?
Through which of the following options we can set the time for each of the objects?
a) View > Animation
b) Slide Show > Custom Animation
c) Form > Animation
d) Slide Show > Slide Transition
 
Ans: b) Slide Show > Custom Animation

शब्द के ऊपर लाइन को क्या कहा जाता है?
What is the line above the word called?
a) Upper Line
b) Overline
c) Line Over Word
d) None
 
Ans: b) Overline

किसी को बार-बार धमकी देना या परेशान करना क्या कहलाता है?
What is it called repeatedly threatening or harassing someone?
a) Bullying
b) Spoofing
c) Phising
d) Stalking
 
Ans: d) Stalking

Presentation में प्रथम स्लाइड को क्या कहा जाता है?
What is the first slide in the presentation called?
a) Primary Slide
b) Title Slide
c) Main Slide
d) None
 
Ans: b) Title Slide

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को किस वर्ष स्थापित किया गया था?
In which year artificial intelligence was established?
a) 1956
b) 1986
c) 1978
d) 1999
 
Ans: a) 1956

निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद 'पेंटियम' ब्रांड नाम से बेचा जाता है?
Which of the following products is sold under the brand name Pentium?
a) Mobile Chip
b) Computer Chip
c) Computer
d) Microprocessor
 
Ans: d) Microprocessor

निम्नलिखित में से सबसे बड़ा डेटा संग्रह किस का है?
Which of the following has the largest collection of data?
a) Amazon
b) Windows
c) Google
d) Facebook
 
Ans: d) Facebook

लिब्रेऑफिस कैल्क में स्प्रेडशीट की अधिकतम संख्या कितनी होती है?
What is the maximum number of spreadsheets in LibreOffice Calc?
a) 32000
b) 64000
c) 48000
d) No Limit
 
Ans: a) 32000

एक नई लाइन या पैराग्राफ बनाने के लिए लिब्रेऑफिस कैल्क में कंट्रोल के साथ कौनसी कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
Which key is used with control in LibreOffice Calc to create a new line or paragraph?
a) Shift
b) Alt
c) Tab
d) Enter

Ans: d) Enter

निम्नलिखित में से कौन सा चिन्ह लिब्रेऑफिस कैल्क में निश्चित स्तंभ को दर्शाता है?
Which of the following symbols represents a fixed column in LibreOffice Calc?
a) $
b) #
c) @
d) *
 
Ans: a) $

Cryptography क्या है?
What is cryptography?
a) मेसेज ब्लाक करना
b) डाटा को डिलीट करना
c) डाटा को एन्क्रिप्ट या डिक्रिप्ट करना
d) इनमे से कोई नहीं
 
Ans: c) डाटा को एन्क्रिप्ट या डिक्रिप्ट करना

FDDI द्वारा निम्नलिखित में से किस टोपोलॉजी का उपयोग किया जाता है?
Which of the following topologies is used by FDDI?
a) Bus Topology
b) Ring Topology
c) Dual Ring Topology
d) Mesh Topology
 
Ans: b) Ring Topology

निम्नलिखित में से ऐसा कौन सा प्रोटोकॉल है जिसके माध्यम से ईमेल में ऑडियो और वीडियो को अटैचमेंट के साथ भेजा जा सकता है?
Which of the following is the protocol through which audio and video can be sent in an email with attachment?
a) IMAP
b) POP
c) MIME
d) None
 
Ans: c) MIME

निम्न में से कौनसा ऑप्शन RPA में नहीं होता?
Which of the following option is not available in RPA?
a) बारकोड स्कैन करना
b) मैसेज भेजना
c) Weather बताना
d) POS Invoice Tag light
 
Ans: c) Weather बताना

निम्न में से प्रथम प्रोग्रामिंग भाषा कौन सी है?
Which of the following is the first programming language?
a) Java
b) CSS
c) Cobol
d) Fortran
 
Ans: d) Fortran

निम्न में से किसको विश्व का सबसे बड़ा 'head Of Cluster' कहा जाता है?
Which of the following is called the world's largest 'head Of Cluster'?
a) Twiter
b) Linkedin
c) Google
d) Facebook
 
Ans: d) Facebook

निम्न में से कौन एक मजबूत पासवर्ड है?
Which of the following is a strong password?
a) 11thaugust 1999
b) !apple
c) @Passw00rd
d) 25january
 
Ans: c) @Passw00rd

फार्मूला '=round (6547, -4)' का मान क्या होगा?
What will be the value of the formula  =round(6547,-4)?
a) 10000
b) 100000
c) 123456
d) None
 
Ans: a) 10000

एक Url में अधिकतम कितने करैक्टर हो सकते है?
What is the maximum number of characters a url can have?
a) 255
b) 2000
c) 2048
d) 2050
 
Ans: c) 2048

निम्न में से कौन सा एक 3d Modelling Software नहीं है?
Which of the following is not 3d modeling software?
a) 3dtin
b) Google Sketchup
c) Finextra
d) Blender
 
Ans: c) Finextra

लिब्रेऑफिस कैल्क में A1 सेल में जाने के लिए निम्नलिखित में से किस कुंजी का इस्तेमाल किया जायेगा?
Which of the following key will be used to move to cell A1 in LibreOffice Calc?
a) Shift + Home
b) Alt + Up
c) Home
d) Ctrl + Home
 
Ans: d) Ctrl + Home

हम रन कमांड से सीधे एमएस वर्ड कैसे खोल सकते हैं?
How can we open MS office directly from run command?
a) By Typing Msword.exe
b) By Typing winword
c) By Typing Word.exe
d) We Cannot Open Ms Office From Run Command
 
Ans: b) By Typing winword

Ungroup की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
What is the shortcut key for ungroup?
a) Ctrl + Shift + G
b) Ctrl + Alt + G
c) Ctrl + Alt + Shift + G
d) None
 
Ans: c) Ctrl + Alt + Shift + G

…. के उपयोग से एकाधिक डेक्सटॉप बनाए जा सकते है?
Multiple desktops can be created using ……….?
a) Taskbar Icon
b) Store Icon
c) Task View Icon
d) Task Review Icon
 
Ans: c) Task View Icon

लिब्रे ऑफिस कैल्क में सहायता के लिए आप किस कुंजी का उपयोग करेंगे?
What key would you use to help LibreOffice Calc calculate?
a) F1
b) F5
c) F3
d) F4
 
Ans: a) F1

किसी इंडिविजुअल सब्जेक्ट पर हम अपने व्यू निम्न में से किस प्लेटफार्म पर शेयर करते है?
On which of the following platforms do we share our views on an individual subject is?
a) Twitter
b) Facebook
c) Blog
d) None
 
Ans: a) Twitter

निम्न में से कौनसा केबल High Speed Internet पर काम करता है?
Which of the following cable works on high speed internet?
a) Coaxial Cable
b) Fiber Cable
c) Twisted Pair
d) Optical Fiber Cable
 
Ans: d) Optical Fiber Cable

50 रूपये के नोट का रंग कैसा होता है?
What is the color of 50 rupee note?
a) Stone Gray
b) Blue Green
c) Fluorescent Blue
d) Light Blue

Ans: c) Fluorescent Blue

निम्न में से पूर्णतया कनेक्टेड नेटवर्क टोपोलॉजी कौन सी है?
Which of the following is a completely connected network topology?
a) Star
b) Mesh
c) Ring
d) Tree
 
Ans: b) Mesh

OSI मॉडल में ट्रांसपोर्ट लेयर, नेटवर्क लेयर और कौन सी दूसरी लेयर के बीच होती है?
In the OSI model, the transport layer lies between the network layer and which other layer?
a) Application
b) Session
c) Data Link
d) Physical
 
Ans: b) Session


डिअर स्टूडेंट्स, आपको ये प्रश्न कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इसे Whatsup, फेसबुक और टेलीग्राम के माध्यम से अपने सीसीसी (CCC) करने वाले दोस्तों को भी शेयर करे 

CCC Course Notes Tutorial (सीसीसी  कोर्स नोट्स)👈

CCC Online Test in Hindi (Chapter wise) 👈

CCC Online Test in English (Chapter wise) 👈

Post a Comment

0 Comments